Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRobbery at Dholana Grocery and Fertilizer Store Thousands in Goods Stolen

ढोलना में दो दुकानों की दीवार काट कर चोरी

Agra News - ढोलना के गढ़ी रोड पर स्थित परचून और खाद बीज भंडार की दुकान में अज्ञात चोरों ने रात के समय नकब लगाकर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। सुबह दुकान के संचालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 18 Nov 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

ढोलना के गढ़ी रोड पर स्थित परचून व खाद बीज भंडार की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर दोनों दुकानों से हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान संचालकों ने पुलिस को अवगत कराया। घटना स्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए। घटनाक्रम के अनुसार ढोलना के गढ़ी रोड पर राजकुमार पुत्र डोरी लाल निवासी मोहम्मदपुर की मां वैष्णो देवी खाद बीज भंडार के नाम से दुकान है। इसके अलावा चंद्रपाल सिंह पुत्र नाथूराम निवासी ढोलना भी राजकुमार की दुकान के बराबर ही दूसरी दुकान में परचून की दुकान चलाते हैं। गत रविवार की शाम दोनों लोग दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे, दुकान का शटर उठाया तो पीछे से नकब लगा हुआ था। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने उनकी दुकान में हाथ साफ किया है। सूचना मिलते ही ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल से पुलिस ने साक्ष्य संकलित किए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान संचालकों से तहरीर मिलने पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें