Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRoadways Bus Hits Student on Mathura-Bareilly Highway Student Dies En Route to Hospital

हाईवे पर रोडवेज बस के रौंदने से छात्र की मौत

Agra News - मथुरा-बरेली हाईवे पर रोडवेज बस ने गुरुवार को एक छात्र को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्र को अलीगढ़ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक को बस समेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 Aug 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर रोडवेज बस के रौंदने से छात्र की मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाईवे पर रोडवेज बस ने गुरुवार को छात्र को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए छात्र को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को बस समेत हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोरों रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल का 11वीं का छात्र अंशुल यादव निवासी नगला चांठी एटा गुरुवार को अवकाश होने के बाद घर जाने के लिए सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान सोरों की ओर से आ रही रोडवेज बस के चालक ने छात्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को भी जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

गंभीर हालत में रेफर किए जाने के बाद परिवार के लोग घायल छात्र को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में छात्र ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर लौट आए और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाली बस समेत चालक को हिरासत में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें