तीर्थ नगरी की गलियों में नीचे तक झूल रही विद्युत तार
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में विद्युत विभाग की लटकी केबलों से स्थानीय लोग परेशान हैं। गलियों में केबलों के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है। लोगों ने केबलों को ऊंचा करने की मांग की है। कई बार शिकायतों के...
तीर्थ नगरी सोरों की गलियों में विद्युत विभाग की नीचे तक लटकी केबलों से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों को गलियों में विद्युत केबलों की वजह से आवागन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विद्युत केबलों को ऊंचा करने की मांग की है। बुधवार को भी सोरों के मोहल्ला दुबे, बारू, चक्रतीर्थ की गलियों में विद्युत केबलें नीचे तक झूल रहीं थी। केबलों की वजह से बाइक सवार काफी सावधान से निकल रहे हैं। इन केबलों के संबंध में कई बार शिकायत की गई। लेकिन विद्युत विभाग इन केबिलों को दुरुस्त कराने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के बॉबी तिवारी, आशुतोष त्रिवेदी, पप्पू पहलवान, दीपक भारद्वाज, ललित तिवारी, अजय त्रिवेदी तथा राजू शर्मा ने केबिलों को सही कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।