Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRemoval of Encroachments Ahead of CM Yogi Adityanath s Visit

वीआईपी रूट से हटाए अतिक्रमण

Agra News - रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले नगर निगम ने अजीत नगर गेट से फतेहाबाद रोड तक स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाए। प्रशासन ने फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 22 Feb 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
वीआईपी रूट से हटाए अतिक्रमण

रविवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर नगर निगम प्रवर्तन दल ने शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक अजीत नगर गेट खेरिया मोड़ से लेकर फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट तक सड़क के दोनों और किए गए दर्जनों स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन की ओर से अजीत नगर गेट खेरिया मोड़ से लेकर ईदगाह, प्रतापपुरा चौराहा होते हुए फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट तक दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर किए गए अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण के अलावा लगाए गए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और बोर्ड को हटवाया। कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे रखे गए काउंटर और तख्त आदि को हटवाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने फिर से काउंटर और तख्त सड़क किनारे रखे तो जब्त कर लिए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और अतिक्रमण प्रभारी डॉक्टर अजय सिंह भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें