धर्म यात्रा महासंघ का स्थापना दिवस मनाया
Agra News - धर्म यात्रा महासंघ के स्थापना दिवस पर नगर कार्यकारिणी ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए। श्रीवराह मंदिर में भगवान वराह का दुग्धाभिषेक, पूजन, आरती और हनुमान चालीसा पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए।...
धर्म यात्रा महासंघ के स्थापना दिवस पर नगर कार्यकारिणी ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराए। मंगलवार को श्रीवराह मंदिर में भगवान वराह का दुग्धाभिषेक, पूजन, आरती, हनुमान चालीसा पाठ, खिचड़ी वितरण समेत अन्य कार्यक्रम हुए। सोरों इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम गोविंद महेरे, धर्मयात्रा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजीव बरबारिया रहे। वराह मंदिर में प्रातः 10 बजे से भगवान वराह का दुग्धाभिषेक आचार्य पंडित नरेश त्रिगुणायत ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के साथ कराया। कार्यक्रम में नीरज उपाध्याय, निखिल दीक्षित, चईं बाबू निर्भय, दिलीप कुमार सक्सेना, प्रमोद उपाध्याय, हरिओम बड़गैया, अक्षय उपाध्याय, सोनू भारद्वाज, राघव भारद्वाज, सुनील तिवारी, शंभू गोस्वामी, नरेश त्रिगुणायत समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।