Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRegistration of toll plaza of the district will be investigated

जिले के टोल प्लाजा के रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

Agra News - जिले के टोल प्लाजा के रजिस्ट्रेशन की जांच होगी। बिना रजिस्ट्रेशन कराए टोल प्लाजा संचालित मिले तो कार्रवाई होगी। शासन के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेन्द्र कुमार ने अधीनस्थों को जांच के आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 10 Sep 2020 08:13 PM
share Share
Follow Us on
जिले के टोल प्लाजा के रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

जिले के टोल प्लाजा के रजिस्ट्रेशन की जांच होगी। बिना रजिस्ट्रेशन कराए टोल प्लाजा संचालित मिले तो कार्रवाई होगी। शासन के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेन्द्र कुमार ने अधीनस्थों को जांच के आदेश दिए हैं। जांच में स्टांप कमी मिली तो मुकदमा दर्ज कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। जिले में चार टोल प्लाजा हैं। शासन तक इन टोल प्लाजा के रजिस्ट्रेशन का मामला पहुंचा, तो यह कदम उठाया गया है।

आगरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे, इनर रिंग रोड पर रहनकलां, सैंया में ग्वालियर रोड पर एवं किरावली में कौरई पर टोल प्लाजा संचालित हैं। इन टोल प्लाजा के अनुबंध पत्र पर स्टांप ड्यूटी अदा की गई या नहीं। इसकी जांच कराई जा रही है। राजस्व बढ़ने के लिए प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में इन टोल प्लाजा के रजिस्ट्रेशन की जांच प्रशासन के निर्देश पर निबंधन विभाग के अधिकारी करेंगे।

एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेन्द्र कुमार का कहना है कि जिले के चार टोल प्लाजा के रजिस्ट्रेशन की जांच कराई जा रही है। अगर जांच में स्टांप कमी का मामला सामने आया तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रहनकलां टोल प्लाजा का मामला शासन तक पहुंचा था। शासन ने स्टांप शुल्क वसूली के आदेश भी दिए थे। एडीए ने ठेकेदार की सिक्योरिटी में से स्टांप की धनराशि वसूल की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें