Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRecord 562 in the district Tehsil Etmadpur 114 Bainama

जिले में रिकॉर्ड 562, तहसील एत्मादपुर 114 बैनामा

जन्माष्टमी से पहले निबंधन विभाग को मंगलवार को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिले में रिकॉर्ड 562 बैनामा हुए हैं। इनसे निबंधन विभाग को दो करोड़ 18 लाख 87 हजार रुपये का राजस्व मिला है। सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 12 Aug 2020 04:35 AM
share Share

जन्माष्टमी से पहले निबंधन विभाग को मंगलवार को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिले में रिकॉर्ड 562 बैनामा हुए हैं। इनसे निबंधन विभाग को दो करोड़ 18 लाख 87 हजार रुपये का राजस्व मिला है। सबसे ज्यादा बैनामा अकेली तहसील एत्मादपुर में 114 हुए हैं। इसके अलावा तहसील सदर में 200 बैनामा हुए हैं। इससे पहले 22 जुलाई को जिले में 503 बैनामा हुए थे।

तहसील सदर में सब रजिस्ट्रार प्रथम के यहां 14, द्वितीय के यहां 74, तृतीय के यहां 62, चतुर्थ के यहां 31 व पंचम के यहां 19 बैनामा हुए। तहसील एत्मादपुर में सबसे ज्यादा 114, किरावली में 74, खेरागढ़ में 66, फतेहाबाद में 68 व बसह में 40 रजिस्ट्री हुईं। मंगलवार को निबंधन कार्यालयों में भीड़ उमड़ी। इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो सका। डीआईजी निबंधन एमके सक्सेना का कहना है कि मंगलवार को जिले में 562 रिकॉर्ड बैनामा हुए हैं। इनसे निबंधन विभाग को दो करोड़ 18 लाख 87 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें