जिले में रिकॉर्ड 503 बैनामा, तहसील सदर में 244
जिले की छह तहसीलों में बुधवार को रिकॉर्ड 503 बैनामा हुए हैं। इससे निबंधन विभाग को दो करोड़ 44 लाख 96 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। अब तक 400 से अधिक बैनामा एक दिन में जिले की छह तहसीलों में...
आगरा। कार्यालय संवाददाता
जिले की छह तहसीलों में बुधवार को रिकॉर्ड 503 बैनामा हुए हैं। इससे निबंधन विभाग को दो करोड़ 44 लाख 96 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। अब तक 400 से अधिक बैनामा एक दिन में जिले की छह तहसीलों में नहीं हुए हैं। इसके अलावा तहसील सदर में 244 बैनामा हुए हैं। चार दिनों के बाद बुधवार को बैनामा हुए हैं। शनिवार व रविवार को लॉकडाउन, सोमवार को स्थानीय अवकाश व मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की वजह से राजकीय अवकाश की वजह से बैनामा नहीं हो सके थे।
बुधवार को तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में अत्याधिक भीड़ थी। दो गज की दूरी के नियम का पालन नहीं हो सका। कार्यालयों के बाहर तक भीड़ लगी हुई थी। चार दिन बाद कार्यालय में काम शुरू हुआ तो हर कार्यालय में भीड़ नजर आई। तहसील सदर में सब रजिस्टर प्रथम के यहां के यहां 33, द्वितीय के यहां 74, तृतीय के यहां 74, चतुर्थ के यहां 41 व पंचम के यहां 22 एवं तहसील एत्मादपुर में 35, किरावली में 62, खेरागढ़ में 55, फतेहाबाद में 64, बाह में 43 रजिस्ट्री हुई। वहीं डीआईजी निबंधन एमके सक्सेना ने बताया कि चार दिन के बाद बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालयों में भीड़ उमड़ी। जिले की छह तहसीलों में 503 बैनामा हुए, इनसे निबंधन विभाग को दो करोड़ 44 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस कारण काफी दिक्कतें भी आई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।