आरबीएस में बीकॉम काउंसलिंग आज से
Agra News - आगरा के आरबीएस कॉलेज में बुधवार से बीकॉम काउंसलिंग शुरू होगी। 27 जुलाई को प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। अब सभी श्रेणी के अभ्यर्थी बुधवार को काउंसलिंग में शामिल होंगे।
आगरा। आरबीएस कॉलेज में बुधवार से बीकॉम काउंसलिंग शुरू होगी। कोऑर्डिनेटर डॉ. संजीव पाल सिंह के अनुसार, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशार्थियों की सूची जारी करने के बाद काउसंलिंग के लिए बुलाया गया था। अपरिहार्य कारणों से 27 जुलाई को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में 27 जुलाई को बुलाए सभी श्रेणी के अभ्यर्थी अब बुधवार को काउंसलिंग में शामिल होंगे। डॉ. सिंह के अनुसार सामान्य, ओबीसी, एससी एवं एसटी के विद्यार्थी अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट छायाप्रति लेकर सुबह 11 बजे कॉमर्स विभाग आरबीएस कॉलेज में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।