आरबीएस : बीएससी कृषि में प्रवेश को दूसरी मेरिट जारी
Agra News - आगरा के आरबीएस कॉलेज ने बीएससी कृषि में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी की है। दूसरी काउंसलिंग 13 अगस्त को होगी। बीएससी कृषि में 160 सीटें हैं। विभिन्न वर्गों के लिए कटऑफ जारी की गई है। अन्य...
आगरा। आरबीएस कॉलेज ने बीएससी कृषि में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। आरबीएस कॉलेज में देशभर के छात्रों ने आवेदन किए थे। बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 अगस्त से होगी। समन्वयक डॉ. रनविजय सिंह के अनुसार बीएससी कृषि में 160 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश के लिए 22 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की गई थी। इसके बाद खाली रह गईं सीटों के लिए दूसरी सूची जारी की गई है। दूसरी कटऑफ में भी अन्य राज्यों के छात्रों के लिए प्रवेश की राह आसान नहीं है। क्योंकि अन्य राज्य के छात्रों को अभी भी 88.40 से 87.40 तक प्रवेश मिलेगा। डॉ. सिंह के अनुसार काउंसलिंग के लिए सभी छात्रों को 13 अगस्त को बुलाया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काउंसलिंग बिचपुरी स्थित एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एजुकेशन विभाग के सेमिनार हॉल में करायी जाएगी। काउंसलिंग दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।
यह है प्रवेश को कटऑफ
वर्ग कटऑफ
सामान्य 82.70 से 77.80
सामान्य बालिका 72.00 से 71.00
ईडब्ल्यूएस 70.20 से 67.70
ओबीसी 77.60 से 76.80
ओबीसी बालिका 73.00
अनुसूचित जाति 73.60 से 72.30
एससी बालिका 55.29
अन्य राज्यों के छात्र 88.40 से 87.40
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।