Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRavi absconded from temporary jail with knife in Bhind

भिंड में चाकू सहित पकड़ा गया अस्थाई जेल से फरार रवि

हरीपर्वत स्थित अस्थाई जेल से सात दिन पहले फरार बंदी रवि भिंड जेल में है। आगरा में बहन की गिरफ्तारी के बाद उसने भिंड कोतवाली में नाटकीय अंदाज में अपनी गिरफ्तारी दी। वहां वह चाकू सहित पकड़ा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 17 Aug 2020 05:44 PM
share Share

हरीपर्वत स्थित अस्थाई जेल से सात दिन पहले फरार बंदी रवि भिंड जेल में है। आगरा में बहन की गिरफ्तारी के बाद उसने भिंड कोतवाली में नाटकीय अंदाज में अपनी गिरफ्तारी दी। वहां वह चाकू सहित पकड़ा गया है। चर्चा है कि रवि के गांव का एक युवक भिंड कोतवाली थाने में सिपाही है। उसने ही इस काम में रवि की मदद की है। हालांकि इसके प्रमाण नहीं है। पुलिस ने रवि के जेल जाने की खबर के बाद राहत की सांस ली है। वह कोरोना संक्रमित है।

खंदौली के नंदलालपुर निवासी रवि सिकरवार चोरी के आरोप में देहली गेट स्थित क्वीन विक्टोरिया स्कूल में बनी अस्थाई जेल भेजा गया था। 10 अगस्त को वह अस्थाई जेल से फरार हो गया था। कोरोना संक्रमित था। इस कारण पुलिस प्रशासन के होश उड़े हुए थे। 14 अगस्त को पुलिस ने उसके घर दबिश दी थी। उसकी बहन ने उसको वहां से भगा दिया था। पुलिस ने बहन विमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया कि रवि मूल रूप से अछनेरा का निवासी है। उसके गांव का एक सिपाही भिंड देहात कोतवाली में तैनात है। 15 अगस्त को रवि भिंड देहात थाना क्षेत्र में चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ। वह फिलहाल भिंड जेल में है। बहन की गिरफतारी के बाद वह दबाव में आ गया था। उसे लगा कि पुलिस अन्य रिश्तेदारों को भी जेल भेज सकती है इसलिए उसने नाटकीय अंदाज में अपनी गिरफ्तारी दी। आगरा में पुलिस और भी मुकदमे लगा सकती है इस भय से भिंड भाग गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें