Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRajasthan Achieves Historic Victory in National Lacrosse Championship with 5 Gold Medals

नेशनल लैक्रॉस चैंपियनशिप में राजस्थान ने जीते पांच स्वर्ण पदक

Agra News - 29 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित तृतीय सीनियर, जूनियर व सबजूनियर बालक-बालिका नेशनल लैक्रॉस चैंपियनशिप में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक जीते। सीनियर पुरुष वर्ग में गुजरात को हराकर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल लैक्रॉस चैंपियनशिप में राजस्थान ने जीते पांच स्वर्ण पदक

29 अप्रैल से एक मई तक खेली गई तृतीय सीनियर, जूनियर व सबजूनियर बालक-बालिका नेशनल लैक्रॉस चैंपियनशिप में राजस्थान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है। गुरुवार देर रात तक चली प्रतियोगिता में राजस्थान ने सभी को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। लैक्रॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ तौसीफ अहमद लारी ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने गुजरात को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को आसानी से 7-1 से पराजित कर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में संयुक्त रूप से आंध्र प्रदेश और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे।

सबजूनियर बालक वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहे। सबजूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को 2-1 से हराकर चौथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग में हरियाणा पहले, गोवा दूसरे व राजस्थान एवं महाराष्ट्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालिका वर्ग में राजस्थान विजेता, हरियाणा उपविजेता व आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि राजस्थान विवि के वाइस चांसलर देवेंद्र सिंह, राजस्थान ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत, उप्र लैक्रॉस संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल, लैक्रॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव नवी रसूल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सौरभ बेताल, राजेश तुरान, शहजाद खान, राजेश शर्मा, देवब्रत, अंकित पटेल, अतहर आलम, मोनू पटेल, असलम वारसी, राकेश बेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें