Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRain Causes Danger for Dilapidated Buildings Ahead of Ram Barat in Agra

रामबारात के मार्ग पर जर्जर मकानों पर लगेंगे लाल निशान

लगातार बारिश के कारण आगरा में जर्जर भवनों की स्थिति गंभीर हो गई है। प्रशासन ने राम बारात के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जर्जर भवनों को चिह्नित करने का निर्णय लिया है। 28 सितंबर को होने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 03:27 PM
share Share

लगातार हो रही बारिश जर्जर और पुराने मकानों के लिए काल बनी हुई है। तमाम भवन गिरासू अवस्था में हैं। प्रशासन भी सचेत है। आगरा की ऐतिहासिक राम बारात को देखते हुए, पुलिस और नगर निगम की टीम ने रास्ते में आने वाले जर्जर भवनों को चिह्नित करने का फैसला लिया है। जिससे समय रहते यहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जा सकें। गृह स्वामियों से भी संपर्क किया जाएगा। 28 सितंबर को शहर में राम बारात निकलेगी। जो मन:कामेश्वर से शुरू होकर पुराने शहर के बेलनगंज, दरेसी, रावतपाड़ा, किनारी बाजार, फुलट्टी से घटिया आजम खां होकर जाएगी। इस मार्ग पर दर्जनों मकान जर्जर हालत में हैं। वर्षा के चलते कई भवन ढह चुके हैं।

राम बारात निकलने के दौरान लोग भवनों की छतों पर उसे देखने के लिए उमड़ते हैं। हादसे से आशंका है। ऐसे में इन मकानों को चिह्नित कर पुलिस और निगम की टीम सुरक्षा सुनिश्चित करने पर कार्य कर रही है। डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास ने बताया कि नगर निगम के साथ पुलिस रामबरात मार्ग का निरीक्षण करके जर्जर भवनों को चिह्नित करेगी।

टीम इन भवनों पर लाल निशान लगाने के साथ ही वहां पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भवनों के मालिकों से भी संपर्क करके हिदायत देगी कि वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित न होने दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें