Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRailways will hand ticket sales of 36 stations to private

36 स्टेशनों की टिकट बिक्री प्राइवेट हाथों में देगा रेलवे

आगरा रेल मंडल के 36 स्टेशनों पर रेलवे टिकट नहीं बेचेगा। टिकट बिक्री प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी है। इन तीन दर्जन स्टेशनों में से कुछ पर पहले भी रेलवे प्राइवेट हाथों में टिकट बिक्री सौंप चुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 March 2020 07:03 PM
share Share

आगरा रेल मंडल के 36 स्टेशनों पर रेलवे टिकट नहीं बेचेगा। टिकट बिक्री प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी है। इन तीन दर्जन स्टेशनों में से कुछ पर पहले भी रेलवे प्राइवेट हाथों में टिकट बिक्री सौंप चुका है। परंतु कमीशन बहुत कम होने के चलते लोग नहीं आ रहे हैं। इन स्टेशनों पर अभी तक स्टेशन मास्टर ही टिकट बांटा करते हैं।

रेलवे धीरे-धीरे अपनी सेवाएं प्राइवेट हाथों में सौंपने की प्रक्रिया तेज कर रहा है। खानपान, सफाई, पेंट्री कार सहित अन्य सेवाएं प्राइवेट कर चुका है। अब टिकट बिक्री को भी रेलवे प्राइवेट हाथों में चरणबद्ध तरीके से सौंप रहा है। पहले बड़े स्टेशनों के बाहर अनारक्षित कंप्यूटराइज्ड टिकट बिक्री शुरू करने के बाद अब श्रेणी- 5 व 6 के स्टेशनों की अनारक्षित टिकट बिक्री को स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसबीटीए) नियुक्त होने जा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष सिंह के माध्यम से आगरा रेल मंडल के तहत आगरा जनपद के भांडई, तांतपुर, कीठम, रुनकता, एत्मादपुर, बिल्लोचपुरा, कुबेरपुर, छलेसर, पथौली, रायभा, अझई, बिचपुरी, यमुना ब्रिज, आगरा सिटी स्टेशन, फतेहाबाद, बाह व मिढ़ाकुर स्टेशनों पर टिकट बिक्री प्राइवेट हाथों में सौंपा जाएगा। इन स्टेशनों सहित सभी 36 स्टेशनों पर रेलवे तीन साल के लिए टिकट बिक्री प्राइवेट हाथों में सौंपेगा।

रेलवे का अनुभव है खराब

स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करने का रेलवे का अनुभव ज्यादा अच्छा नहीं है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि पूर्व में जिन स्टेशनों पर एसबीटीए नियुक्त किए गए थे, वहां एजेंट ज्यादा दिन नहीं रुके और भाग गए। कमीशन बहुत कम होने के चलते एजेंट रुकते नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें