सुविधाएं बढ़ाकर रेलवे 2024 तक लक्ष्य करेगा हासिल
आगरा। वरिष्ठ संवाददाता पूरा करने में जुट गया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगरा मंडल ने काम भी शुरू कर दिए...
आगरा। वरिष्ठ संवाददाता
आगरा रेल मंडल 2024 तक माल लदान को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने में जुट गया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगरा मंडल ने काम भी शुरू कर दिए हैं। डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोड बढ़ाने व गुड्स शेड में माल लोडिंग की बुनियादी व उपयोगकर्ता सुविधाओं को बढ़ाने का काम तेज कर दिया गया है। कुबेरपुर, यमुना ब्रिज, कोसीकलां व मथुरा जंक्शन पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कुबेरपुर में बैठने के कक्ष की सुविधा, हाईमास्ट लाइट, पेयजल सुविधा, बेहतर संपर्क मार्ग सहित अन्य जगह भी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन व ऑनलाइन पोर्टल ई-दृष्टि पर भी एक समर्पित लिंक बनाया गया है। यमुना ब्रिज स्टेशन पर स्थित गुड्स शेड की मरम्मत के लिए सेंटल वेयरहाउस कॉरपोरेशन को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।