Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRailways to increase their income from freight

मालभाड़े से अपनी आय बढ़ाने में जुटा रेलवे

Agra News - रेलवे अपनी आय बढ़ाने के लिए यात्री किराए पर निर्भरता कम करना चाहता है। इसी के चलते रेलवे ने 2024 तक मालभाड़े में दोगुनी बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखा है। रेलवे भी जानता है कि मालभाड़े में बढ़ोत्तरी तभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 19 July 2020 07:45 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे अपनी आय बढ़ाने के लिए यात्री किराए पर निर्भरता कम करना चाहता है। इसी के चलते रेलवे ने 2024 तक मालभाड़े में दोगुनी बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखा है। रेलवे भी जानता है कि मालभाड़े में बढ़ोत्तरी तभी संभव है जब वह व्यापारियों को सिंगल विंडो सिस्टम व अन्य सुविधाएं दे। इसी के मद्देनजर आगरा रेल मंडल ने अपने प्रमुख गुड्स शेड्स पर सुविधाएं बढ़ाना शुरू कर दिया है।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में यमुना ब्रिज, कुबेरपुर, मथुरा जंक्शन व कोसीकलां पर मुख्य गुड्स शेड हैं। यहां से प्रतिदिन हजारों टन माल चढ़ता है और उतरता है। हमने बीते दिनों इन सभी जगह सुविधाएं बढ़ाई हैं। कुबेरपुर में व्यापारियों व मजदूरों के बैठने के लिए कक्ष की सुविधा, हाईमास्ट लाइट, बेहतर पेयजल सुविधाएं, नया संपर्क मार्ग भी बनाया गया है। मथुरा जंक्शन पर गुड्स साइडिंग की बाउंड्रीवॉल व सड़क मरम्मत, बैठने के लिए कक्ष, कवर शेड व ड्रेनेज की मरम्मत व हरियाली के लिए पौधरोपण भी किया गया है। कोलीकलां के मालगोदाम में हाईमास्ट लाइट, दो व्यापारी निर्मित कक्ष, पेयजल व्यवस्था की गई है। यमुना ब्रिज गुड्स शेड पर बाउंड्रीवॉल, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ सेंट्रल वेयर हाउस कॉरपोरेशन को गुड्स शेड की मरम्मत के लिए कहा गया है।

ऑनलाइन पोर्टल पर दिया लिंक

रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल ई-दृष्टि पर एक लिंक भी माल भेजने वाले व्यापारियों के लिए दिया गया है। इसके द्वारा कार्य निष्पादन एजेंसियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट, लक्षित तारीखें व कार्य के पहले और बाद की तस्वीरें भेजने का भी प्रबंध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें