Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRailway will keep contract and doctor and para medical staff

रेलवे रखेगा कॉन्ट्रेक्ट पर डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ

कोविड-19 संक्रमण काल में रेलवे अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती स्थानीय स्तर पर होगी। रेलवे बोर्ड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 13 May 2021 10:00 PM
share Share

कोविड-19 संक्रमण काल में रेलवे अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती स्थानीय स्तर पर होगी। रेलवे बोर्ड ने डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ में रिटायर्ड रेलकर्मियों को भी शामिल करने की अनुमति दे दी है। इस निर्णय से रेलवे अस्पतालों को राहत मिलेगी।

रेलवे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नवीन अग्रवाल ने पत्र लिखकर सभी महाप्रबंधकों को रेलवे अस्पतालों में स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ रखने की अनुमति दी है। पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दौर में रेलवे बोर्ड के नियम व शर्तों के हिसाब से डॉक्टर रखे जा सकते हैं। इसके साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ के बारे में लिखा है कि रेलवे अपने रिटायर्ड ग्रुप-सी पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना काल में दोबारा कॉन्ट्रेक्ट पर रख सकता है। इसके अलावा प्राइवेट पैरा मेडिकल स्टाफ को भी रखा जा सकता है। यह आदेश आगरा, प्रयागराज, झांसी मंडलों सहित सभी रेल हॉस्पिटल जो कर्मियों की कमी से जूझ रहे हैं, वहां लागू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें