यूपीएस के विरोध में रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Agra News - कासगंज रेलवे जंक्शन स्टेशन पर रेलवे कर्मियों ने यूपीएस लागू करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। रेलवे कर्मचारी नेता सतीश चंद्र पाल ने कहा कि केंद्र एनपीएस के स्थान पर यूपीएस लागू कर रहा...

कासगंज। शहर के रेलवे जंक्शन स्टेशन पर रेलवे कर्मियों ने यूपीएस के स्थान पर यूपीएस लागू करने के विरोध काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है। रेलवे कर्मियों ने कहा कि यूपीएस के विरोध में पूरे देश में ब्लैक डे मनाया है। मंगलवार की शाम जंक्शन स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी नेता सतीश चंद्र पाल ने कहा कि केंद्र कर्मचारियों को एनपीएस के स्थान पर यूपीएस को लागू कर रही है। जिसका आज पूरे भारत में सभी सरकारी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है। जंक्शन स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मंडल मंत्री ओबीसी संगठन सतीश चंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष एनई रेलवे मेंस कांग्रेस शैलेंद्र सिंह, शाखा मंत्री सत्येंद्र पाल, अनुपम वसनेय, प्रदीप कुमार यादव, अनुराग, उदयवीर सिंह, कैलाश सिंह, योगेंद्र सिंह, छोटेलाल मीणा, समीर अहमद, नितिन कुमार प्रेमी, बच्चू लाल मीणा आदि कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।