Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRailway electrification completed from Kasganj to Bareilly City

कासगंज से बरेली सिटी तक रेलवे विद्युतीकरण का काम पूरा

शहर के जंक्शन स्टेशन से बरेली सिटी तक रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। रेल संरक्षा आयुक्त मंगलवार को विद्युतीकरण के काम का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद ट्रैक पर विद्युत ट्रेन का गति...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 10 Aug 2020 11:45 PM
share Share

शहर के जंक्शन स्टेशन से बरेली सिटी तक रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। रेल संरक्षा आयुक्त मंगलवार को विद्युतीकरण के काम का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद ट्रैक पर विद्युत ट्रेन का गति परीक्षण किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने लोगों से ट्रैक की ओर न जाने का अलर्ट जारी कर दिया है। परीक्षण पूरा होने के बाद जल्द ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन चलने के बाद धुंए से होने वाले प्रदूषण पर भी पाबंदी लग जाएगी और रेलवे को डीजल पर होने वाले व्यय से भी छुटकारा मिल जाएगा।कासगंज जंक्शन स्टेशन से बरेली सिटी तक ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की तिथि भी फाइनल हो गई है। रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान मंगलवार को सुबह पौने नौ बजे से विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण करेंगे। आयुक्त के विद्युतीकरण कार्य को हरी झंडी देने के बाद इस ट्रैक पर विद्युत ट्रेनों के चलना शुरू हो जाएंगी। जिससे कासगंज-बरेली के बीच लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने कहा कि रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस ट्रैक पर विद्युत ट्रेन का गति परीक्षण भी होगा। विद्युत ट्रेन के गति परीक्षण का काम शाम पांच बजकर 40 मिनट तक चलेगा। उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण और ट्रेन के गति परीक्षण के कारण कोई भी व्यक्ति खुद अथवा पशु को लेकर रेलवे ट्रैक पर न जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें