मोक्षदा एकादशी व पंचकोसी परिक्रमा लगाने उमड़ेंगे लाखों श्रद्धालु
Agra News - तीर्थ नगरी में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला मोक्षदा एकादशी से शुरू हो रहा है। लाखों श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा करेंगे। प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और सफाई का कार्य पूरा कर लिया है।...
तीर्थ नगरी में लगने वाले प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला में स्नान पर्व मोक्षदा एकादशी से शुरू हो रहे हैं। बुधवार को मोक्षदा एकादशी पर्व के साथ ही लाखों श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा लगाएंगे। प्रशासन व नगर पालिका ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मंगलवार को हरिपदी गंगा किनारे व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सफाई काम तेजी से चल रहा था। परिक्रमा मार्ग पर सड़क के किनारे जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाई गई है। सिंघल बाबा के मंदिर पर रेलवे लाइन होने की वजह से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। रेलवे लाइन से श्रद्धालु दूर रहें। इसिलए लाइन के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाए हैं। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के ठहराव स्थलों व मंदिरों पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। डीएम मेधा रूपम व एसपी ने परिक्रमा मार्ग पर निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा है।
हरिपदी किनारे आश्रमों में हो रहे धार्मिक आयोजन
मार्गशीर्ष मेला शुरू होते ही हरिपदी गंगा किनारे व पचंकोसपी परिक्रमा मार्ग पर धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं। हरिपदी किनारे आश्रमों में श्रीमद्भागवत कथा व प्रवचन हो रहे हैं। आश्रमों में आयोजि हो रहे भंडारों में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण व भोजन की व्यवस्था है। मंदिरों में शाम के समय आरती में लोग भागीदारी कर रहे हैं।
जनपद में लागू हुई रूट डायवर्जन व्यवस्था
सोरों में मार्गशीर्ष मोक्षदा एकादशी के स्नान पर्व व पंचकोसी परिक्रमा को लेकर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। रूट डायवर्जन बुधवार की शाम आठ बजे तक लागू रहेगा। एटा से बदायूं बरेली की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वहानों को सौरभ ढाबा एटा रोड से डायवर्ट कर मंडी तिराहा, कासगंज से सहावर, गंजडुंडवारा क्षेत्र होते हुए कादरगंज पुल से जन्नपद बदायूं सीमा में प्रवेश करेंगे। हाथरस व अलीगढ से बदायूं बरेली की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को हजारा नहर पुल से मामों बाईपास से गोरहा नहर पुल से डायवर्ट कर संष्टावर, गंजडुंडवारा क्षेत्र होते हुए कादरगंज पुल से जनपद बदायूं सीमा में प्रवेश करेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।