मोहिनी हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन शुरू, दोपहर तक रहेगा बाजार बंद
कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने प्रदर्शन किया। बाजार को बंद किया गया और बारहद्वारी घंटाघर पर शोकसभा आयोजित की गई। कार्यकर्ता...
कासगंज में बहुत चर्चित अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के महिला पुरुष कार्यकर्ताओं और शहर के लोगों रविवार को सुबह से प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके लिए सुबह से दोपहर बारह बजे तक के लिए बाजार बंद किया गया है। शहर के प्रमुख स्थल बारहद्वारी घंटाघर पर शोकसभा के लिए बैठे कार्यकर्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य बाजार में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस फोर्स हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर नजर जमाए बैठे हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा है कि संगठन शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में शामिल है और हिंदू समाज की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन का समर्थन करती है। प्रदर्शन में बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हैं। प्रदर्शन में भाग लेने पहुंची नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीना माहेश्वरी और पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे भी शामिल हुए हैं। दोपहर तक प्रदर्शन में और भी लोग शामिल होने की उम्मीद है। इस प्रदर्शन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।