ओमएआर परीक्षा : औटा, सेल्फ फाइनेंस कॉलेज आमने-सामने
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आज होगा धरना आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आज होगा धरना आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा पर शिक्षक संगठन और सेल्फ फाइनेंस कॉलेज आमने-सामने आ गए हैं। ओएमआर पर सेमेस्टर परीक्षा के विरोध में जहां डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि शिक्षक संघ(औटा) सोमवार को विश्वविद्यालय में धरना देगा। इसके साथ ही अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर देगा। वहीं सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ओएमआर परीक्षा कराने की मांग के लिए धरना देने का ऐलान कर दिया है।
औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार शासन ने विषम सेमेस्टर की परीक्षा लिखित और सम सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर पर कराने की बात कही है। इसके बाद भी विवि मनमानी पर उतरा हुआ है। हमारे द्वारा सम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान भी इसका विरोध किया गयाा। उस समय छात्र हित में सहयोग किया गया। परीक्षा समिति में भी औटा ने विषम सेमेस्टर की ओएमआर पर कराने का विरोध किया गया। महामंत्री डॉ. संजय कुमार मिश्र के अनुसार औटा ओएमआर पर परीक्षा के विरोध में सोमवार से धरना देगा। धरने में मंडल के 27 महाविद्यालयों के शिक्षक शामिल होंगे। धरने के बाद संगठन अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेगा। जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित परीक्षा कराने का निर्णय नहीं लेता है।
वहीं सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह आर्य के अनुसार औटा अपनी हटधर्मिता पर उतारू है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए वह पूरी तरह छात्र, कर्मचारी, शिक्षक, महाविद्यालय संचालक एवं विश्वविद्यालय को ताक पर रख कर अपने कुछ लोगों के हित को सिद्ध करने के लिए परीक्षा का विरोध कर रहा है। ऐसे में एसोसिएशन ओएमआर आधारित परीक्षा के समर्थन में भी विश्वविद्यालय में धरना देगा। मीडिया प्रभारी ब्रजेश शर्मा के अनुसार एसोसिएशन सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलसचिव कार्यालय पर धरना देगा। बहुत कुर्बानी और प्रयास करने के उपरांत परीक्षा का सत्र पटरी पर आया है। किसी को भी इसको खराब करने नहीं दिया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।