पहलगाम हमले के विरोध में दिया ज्ञापन
Agra News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आर्च कल्याण समिति ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की गई है। समिति ने हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आर्च कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने दो सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजा है। समिति के प्रबंधक मौलाना चांद मियां शाह अल्वी बरकाती ने ज्ञापन में पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के श्रद्धांजलि देत हुए आतंकवादियों के इस कृत्य की निंदा की है। समिति के पदाधिकारियों ने सैय्यद आदिल हुसैन शाह व नजाकत अली शाह की वीरता को भी सम्मानित करने के लिए कहा है। शुक्रवार को आर्च कल्याण समिति के प्रबंधक मौलाना चांद मियां ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 26 निर्दोष लोगों की हत्या निंदनीय है। यह एक त्राषदी की तरह है और मानवता के विरुद्ध एक घिनौना कृत्य भी है।
इस आतंकी हमले के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से इस्लाम नवी, चमन बानों, सलीम, शबाना, जीसान, महक, इसरार, अली हसन, आसिफ,आरिफ व अफरोज आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।