एसीपी सुविधा का लाभ नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी नाराज
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने डीएम और सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर पिछले छह वर्षों से एसीपी सुविधा न मिलने पर नाराजगी...
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज के बैनरतले बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएम, सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी जताई और जल्द ही मांगों को पूरा करने की मांग की। डीएम, सीडीओ के नाम सौंपे गए ज्ञापन में संगठन के जिला संयुक्त मंत्री नदीम अख्तर ने बताया कि करीब डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों को पिछले छह साल से एसीपी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि सभी कार्रवाई पिछले 2 वर्ष पूर्व ही पूरी कर ली गई थी, आरोप है कि विभागीय बाबुओं की लापरवाही से करीब डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों को एसीपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि दिसंबर 2024 से सफाई कर्मचारियों को दूसरी एसीपी सुविधा मिलने का समय पूर्ण होने जा रहा है।
शासन और निदेशालय से निर्देश जारी होने के बाद भी सफाई कर्मचारियों की ज्येष्ठता सूची कोटिक्रम सूची तैयार नहीं की गई। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के करीब 80 सफाई कर्मचारियों ने आज तक अपनी तैनाती पंचायत नहीं देखी है। वर्तमान में सभी संबद्धीकरण कर्मचारियों की तैनाती पंचायत पर अन्य कर्मचारियों को संबद्ध किया है। उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर गत 10 अक्तूबर को धरना प्रर्दशन सीडीओ के आश्वासन पर स्थगित हुआ था, लेकिन उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। चेतावनी दी कि यदि 24 नवंबर तक सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन विकास भवन पर आमरण अनशन शुरू करेगा। सुशील कुमार, राकेश कुमार, अजय माथुर, भोजराज, जोगिंदर सिंह, सत्यपाल सिंह, खेतपाल सिंह, भंवर पाल, नेत्रपाल सिंह, जय सिंह, मनोज कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।