छात्र समस्या, भ्रष्टाचार पर एबीवीपी ने घेरा विश्वविद्यालय
आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया और 22...
आगरा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घेराव किया। छात्र समस्याओं के समाधान की मांग को विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर डेरा जमा लिया। विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन पूर्व में किए गए आंदोलन के आश्वासनों को पूरा न होने पर किया। दोपहर 12:00 बजे विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में पहुंच गए। इसके बाद में धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की और अपनी 22 सूत्रीय मांगों पर विश्वविद्यालय द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। संगठन ने साफ कर दिया कि छात्र समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय का गैरजिम्मेदाराना रवैया नहीं चलने दिया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया जाएगा। दोपहर बाद तक कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए थे, इस दौरान तक विश्वविद्यालय का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।