Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराProblems due to server down in rice distribution

चावल वितरण में सर्वर डाउन होने की वजह आईं दिक्कत

चावल वितरण के तीसरे दिन सर्वर डाउन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत आई। इस कारण लोगों को देर से चावल मिल सके। दुकानों पर सुबह से लेखपाल मुस्तैद रहे। लेखपालों ने सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 17 April 2020 06:43 PM
share Share

चावल वितरण के तीसरे दिन सर्वर डाउन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत आई। इस कारण लोगों को देर से चावल मिल सके। दुकानों पर सुबह से लेखपाल मुस्तैद रहे। लेखपालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। हालांकि कुछ दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि वितरण में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने चावल वितरण में आ रही शिकायतों को दूर करने के दुकानदारों को निर्देश दिए।

हर जरूरतमंद गरीब को केंद्र सकरार की योजना के तहत पांच किलो चालव नि: शुल्क दिया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तहसीलों के लेखपालों और अमीनों को लगाया है। शुक्रवार को चावल वितरण के दौरान बाह, किरावली व सदर तहसील में कई जगह सर्वर डाउन होने के कारण कनेक्टिविटी की दिक्कत आई। इस वजह ये चावल वितरण में देरी हुई। लेखपालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। सुबह चूना डलवाकर फिर से गोले बनवाए गए। क्योंकि कई जगह गोले के निशान मिट गए थे। लेखपालों ने राशन डीलर को हिदायत दी कि हर व्यक्ति को चावल मिले, लेकिन सर्वर डाउन की वजह से यह दिक्कत दिन में कई बार बनी। एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने बताया कि लेखपाल और अमीनों को चावल वितरण में लगाया गया है। वितरण में लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें