चावल वितरण में सर्वर डाउन होने की वजह आईं दिक्कत
चावल वितरण के तीसरे दिन सर्वर डाउन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत आई। इस कारण लोगों को देर से चावल मिल सके। दुकानों पर सुबह से लेखपाल मुस्तैद रहे। लेखपालों ने सोशल...
चावल वितरण के तीसरे दिन सर्वर डाउन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत आई। इस कारण लोगों को देर से चावल मिल सके। दुकानों पर सुबह से लेखपाल मुस्तैद रहे। लेखपालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। हालांकि कुछ दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि वितरण में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने चावल वितरण में आ रही शिकायतों को दूर करने के दुकानदारों को निर्देश दिए।
हर जरूरतमंद गरीब को केंद्र सकरार की योजना के तहत पांच किलो चालव नि: शुल्क दिया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तहसीलों के लेखपालों और अमीनों को लगाया है। शुक्रवार को चावल वितरण के दौरान बाह, किरावली व सदर तहसील में कई जगह सर्वर डाउन होने के कारण कनेक्टिविटी की दिक्कत आई। इस वजह ये चावल वितरण में देरी हुई। लेखपालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। सुबह चूना डलवाकर फिर से गोले बनवाए गए। क्योंकि कई जगह गोले के निशान मिट गए थे। लेखपालों ने राशन डीलर को हिदायत दी कि हर व्यक्ति को चावल मिले, लेकिन सर्वर डाउन की वजह से यह दिक्कत दिन में कई बार बनी। एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने बताया कि लेखपाल और अमीनों को चावल वितरण में लगाया गया है। वितरण में लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।