साधु-संतों का होगा डेरा, रमाएंगे धूनी बहेगी धर्म की बयार
Agra News - सोरों में साधु संतों के लिए मेला की तैयारियों में तेजी लाई जा रही है। हरिपदी और गंगा में स्नान, पंचकोसीय परिक्रमा, और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने की योजना है। प्रशासन ने साधु संतों के ठहरने और मूलभूत...
सांधु संतों के धूनी रमाने और अखाड़े बसाने की तैयारी है। देश के अलग अलग हिस्सों से साधु संत यहां हरिपदी और गंगा में स्नान करेंगे। पंच कोसीय परिक्रमा लगाएंगे। हरि भजन कर मेला मार्गशीर्ष में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। यहां साधु संतों की शाही सवारी निकलेंगी। हर तरह जयजयकार गूजेंगी। उधर मेला की रौनक बढ़ाने के लिए बाजार सजेंगे। तरह-तरह के उत्पाद बिक्री के लिए लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। तीर्थ नगरी में प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष में मोक्षदा एकादशी के स्नान पर्व के लिए छह दिन ही शेष बचे हैं। प्रशासन ने मेला के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को मेलाधिकारी व एसडीएम संजीव कुमार ने मेला मैदान में पहुंचकर सभी तैयारियों को छह दिसंबर तक पूरा करने के लिए कहा है।
बुधवार को मेलाधिकारी संजीव कुमार सोरों के मार्गशीर्ष मेला मैदान पहुंचे। उन्होंने हरिपदी गंगा किनारे साधु व संतों के रहने के लिए व्यवस्थाएं दुरस्त करने के लिए कहा है। नगर पालिका के अधिकारियों से साधु व संतों के टेंट जिस स्थान पर लगेंगे उसकी सफाई कराने के लिए है। जिससे साधु व संतों को रहने में कोई दिक्कत न हो। उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। मेला अधिकारी ने मार्गशीर्ष मेला के दौरान प्रकाश व्यवस्था को भी शीघ्र करने के लिए कहा है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर जाकर एसडीएम ने निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा के ठहराव स्थलों व मार्ग पर प्रकाश, पेयजल व्यवस्था आदि को भी सही कराने के लिए कहा है। एसडीएम ने परिक्रमा मार्ग के किनारे जिन स्थानों पर गहराई अधिक है। उस स्थान पर सड़क की बेरीकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मेला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सोरों के नगर पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे व अधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।