Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPreparations Intensify for Markshish Mela in Soron Authorities Ensure Safety and Security

तीर्थ नगरी में डीएम व एसपी ने मेला की तैयारियां परखीं

Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला के लिए पांच दिन बचे हैं। डीएम मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुरक्षा के लिए पुलिस बल को सक्रिय किया। मेला अधिकारी संजीव कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

तीर्थ नगरी सोरों में प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष के लिए सिर्फ पांच दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सक्रिय हो गए। डीएम मेधा रूपम व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने अधिकारियों के साथ हरिपदी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर व्यवस्थाएं परखी हैं। गुरूवार को डीएम मेधा रूपम ने हरिपदी गंगा किनारे पहुंचकर सोरों के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे व अधिसासी अधिकारी से मेला की तैयारयों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी स्थानीय लोगों से जानकारी ली है। मेला अधिकारी संजीव कुमार ने मेला की तैयारियों के ड्राइरन के लिए शुक्रवार की शाम तक का समय निर्धारित किया है। हरिपदी गंगा के किनारे प्रकाश व्यवस्थाएं व साधु संतों के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं भी शामिल हैं।

मार्गशीर्ष मेला के दौरान संदिग्धों पर रहेगी पुलिस की नजर

तीर्थ नगरी सोरों में डीएम मेधा रूपम व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस बल व अधिकारियों के साथ पैदल गश्त भी किया है। डीएम व एसपी शुक्रवार की सुबह पांच बजे से छह बजे तक सोरों में ही रहीं। मोक्षदा एकादशी के दिन पंचकोसी परिक्रमा के सकुशल संपन्न कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेला के दौरान वाहनों की चेकिंग करें व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर भी रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें