मार्गशीर्ष मेला: मेला मैदान व प्रकाश व्यवस्था का ठेका 80.72 लाख में उठा
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में प्रांतीय मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर पालिका ने ई टेंडरिंग द्वारा मेला मैदान और प्रकाश व्यवस्था का ठेका 80 लाख 72 हजार रुपये में उठाया है। मेला नौ दिसंबर से शुरू होगा,...
तीर्थ नगरी सोरों में प्रांतीय मेला के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। नगर पालिका में ई टेंडरिंग के द्वारा मेला मैदान व प्रकाश व्यवस्था का ठेका 80 लाख 72 हजार रूपये में उठा है। मेरठ की फर्म ने सबसे अधिक धनराशि लगाई जिसके बाद मेला मैदान की जगह का ठेका 72 लाख 72 हजार रूपये में उसे मिला। प्रकाश व्यवस्था का ठेका भी उसे आठ लाख रूपये में उठा है। गुरूवार को मेला अधिकारी व एसडीएम संजीव कुमार, चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे व मेला समिति के सामने ई टेंडर प्रक्रिया के द्वारा विड खोल गईं। मेरठ की फर्म को ई टेंडरिंग के द्वारा वर्क आर्डर जारी करने प्रक्रिया होगी। मार्गशीर्ष मेला के आयोजन से पूर्व मैदान में नगर पालिका ने सफाई कार्य शुरू कर दिया है। मेला अधिकारी संजीव कुमार गुरूवार की शाम मेला मैदान पहुंचे और उन्होंने सफाई कार्य का निरीक्षण कर पालिका कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए। हरिपदी गंगा के किनारे सफाई व साधु संतों के रहने के संबंध में भी उन्होंने जानकारी हासिल की। मार्गशीर्ष मेला का आयोजन नौ दिसंबर से होगा। मेला में पहला स्नान पर्व मोक्षदा एकादशी का 11 दिसंबर को होगा। उसके बाद मार्गशीर्ष द्वादशी व पूर्णिमा के स्नान पर्वों पर लाखों श्रद्धालु सोरों आएंगे। पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन मार्गशीर्ष द्वादशी को होना है। मार्गशीर्ष मेला के लिए दुकानदारों का सोरों पहुंचना शुरू हो गया है। मेला मैदान का ठेका उठने के बाद दुकानों का आंवटन अब शुरू हो जाएगा। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को भी दुरस्त करने व प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम करने के दिशा निर्देश डीएम मेधा रूपम के द्वारा दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।