Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराPrem Bhavan also reached Corona found an infected

प्रेम भवन भी पहुंचा कोरोना, एक संक्रमित मिला

दयालाबाग में स्वामी बाग गेट के सामने प्रेम भवन प्राइवेट कॉलोनी है। पिछले चार महीने से ज्यादा समय से ये इलाका ऐसा रहा, जो अपनी सतर्कता के कारण कोरोना के कहर से बचा रहा, लेकिन सोमवार को ये क्षेत्र भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 13 July 2020 08:44 PM
share Share

दयालाबाग में स्वामी बाग गेट के सामने प्रेम भवन प्राइवेट कॉलोनी है। पिछले चार महीने से ज्यादा समय से ये इलाका ऐसा रहा, जो अपनी सतर्कता के कारण कोरोना के कहर से बचा रहा, लेकिन सोमवार को ये क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। इस क्षेत्र से एक संक्रमित केस मिलने से अफरातफरी मच गई है। वहीं बल्केश्वर और मोतीकटरा क्षेत्र में फिर से कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना काल में इस क्षेत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा एहतियात बरती, लेकिन चार महीने से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद सोमवार को यह क्षेत्र कोरोना की जद में आ गया। इस क्षेत्र में कुछ ही कोठियां हैं। पॉश इलाकों में गिनती है। बाहरी व्यक्तियों को जाने की अनुमति नहीं है। यहां के लोग भी बाहर भी काफी कम ही निकलते हैं। उसके बाद भी यहां तक संक्रमण पहुंच गया। यहां संक्रमित केस मिलने की भनक जब यहां के लोगों को लगी तो अफरातफरी मच गई। संक्रमित बुजुर्ग महिला पहले से ही बीमार बताई जाती हैं। इस महिला को एसएनएमसी में भर्ती करा दिया गया है।

वहीं बल्केश्वर और मोतीकटरा क्षेत्र में फिर संक्रमित केस मिले हैं। इसके अलावा शिव नगर कॉलोनी बालाजीपुरम शाहगंज, न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर, प्रताप नगर, अंसल टाउन बरौली अहीर, नगला ताल खेरिया, नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, रघुनाथपुरा, ब्रज विहार कॉलोनी कमला नगर, ताजगंज, नगला परसोली सेवला में संक्रमित केस मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें