Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराPreity Fruit Court and Pawan will sit in their tea stall and talk to PM

प्रीति फ्रूट कोर्ट और पवन अपने टी स्टॉल में बैठ कर करेंगे पीएम से बात

स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उन्हें 10 हजार रुपये लोन दिया जा रहा है। डूडा ने करीब 7500 लाभार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 26 Oct 2020 08:54 PM
share Share

स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उन्हें 10 हजार रुपये लोन दिया जा रहा है। डूडा ने करीब 7500 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध करा दिया है। योजना की विधिवत लॉन्चिंग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम आगरा सहित प्रदेश के कई शहरों के लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे। आगरा में भी तीन लाभार्थियों को चुना गया है। इसके लिए सोमवार को अधिकारियों ने लाभार्थियों के साथ पूर्वाभ्यास किया। उन्हें समझाया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किस तरह प्रधानमंत्री से बात करनी है।

आगरा में तीन लाभार्थियों को चुना गया है। इनमें एक हैं प्रीति, जो फ्रूट वेंडर (फल विक्रेता) हैं और दूसरे हैं पवन, जो ताजगंज में चाय की दुकान चलाते हैं। तीसरी महिला लाभार्थी शमिता हैं जो एनआईसी में मौजूद रहेंगी। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तीनों से अलग-अलग बात करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। एनआईसी में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, डूडा और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक पहले सीएम का संबोधन होगा। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू होगा। वर्णमाला में आगरा ‘ए अल्फाबेटिकली पहले आता है, इस वजह से उम्मीद है कि सबसे पहले आगरा का ही नंबर आएगा।

इसी के चलते अधिकारी सोमवार को दिनभर रिहर्सल में लगे रहे। शिल्पग्राम में प्रीति का फ्रूट कोर्ट बनाया गया है और पवन की चाय की दुकान। यहां से तकनीकी टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की रिहर्सल की। उन्होंने देखा कि सिग्लन ठीक तरह से मिले रहे हैं या नहीं। कैमरा कहां फोकस करना होगा। प्रीति और पवन को कहां बिठाना है, ताकि वे दोनों पीएम को देख सकें और पीएम उन्हें आसानी से देख पाएंगे। आवाज साफ है या नहीं। साथ ही डूडा के अधिकारियों ने तीनों लाभार्थियों को तोता पाठ पढ़ाया है। कैसे अभिभावादन करना है। बेहिचक कैसे पीएम के प्रश्न का जवाब देना है। डूडा के अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें