30 तक करें पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को आवेदन
Agra News - पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। जिलों में हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 से उपलब्ध...

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल कर दी गई है। राजकीय, अनुदानित, पीपीपी और निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक कॉलेजों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, राजकीय पोलीटेकनिक, मनकेड़ा एवं राजा बलवंत सिंह पॉलीटेकनिक, बिचपुरी में हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। जिला नोडल अधिकारी डॉ. एचएस अब्बास ने बताया कि जिले में स्थित राजाकीय ग्रुप-ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, के और एल में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट WWW.jeecup.admissons.in पर 15 जनवरी 2025 से उपलब्ध करा दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतक तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।