10 मई तक करें पॉलिटेक्निक में प्रवेश को आवेदन
Agra News - -प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश को होगी यूपीसीजेईई -पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया के लिए

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेशभर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन ना कर पाने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। छात्र पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अब 10 मई तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि अब छात्रों को आवेदन के लिए विलंब शुल्क देना होगा। बता दें कि प्रदेशभर के राजकीय, निजी सहित अन्य पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जेईईसीयूपी के लिए आवेदन की समय सीमा पूर्व में 30 अप्रैल थी। इसके बढ़ाकर अब 10 मई किया गया है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से करायी जानी परीक्षा के लिए आवेदन कर शुल्क जमा करने वाले छात्र आठ से 11 मई तक गलतियों में सुधार कर सकेंगे।
अब आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए प्रति ग्रुप 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रति ग्रुप शुल्क देना होगा। मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से होगी। जिला नोडल अधिकारी डॉ. एचएस अब्बास के अनुसार छात्र तीन ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी छात्र को आवेदन के दौरान समस्या आ रही है तो वह राजकीय चर्म संस्थान नुनिहाई, राजकीय पॉलिटेक्निक मनखेड़ा, आरबीएस पॉलिटेक्निक बिचपुरी पर स्थापित किए गए हेल्प सेंटर के माध्यम से मदद ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।