सहावर में दो स्थानों पर चोरियां करने वाले माल समेत दबोचे
Agra News - सहावर पुलिस ने कस्बे में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है। पांच अक्तूबर को चोरी हुआ ई-रिक्शा और 40 हजार रुपये की नकदी पुलिस ने बरामद की। आरोपियों नासी शहबाज और शाकिर हसन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस...
सहावर पुलिस ने कस्बा में विगत एक माह के अंदर हुई दो चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच अक्तूबर को कस्बा में चोरी हुआ ई- रिक्शा व गिरफ्तार दोनों आरोपियों से नकदी भी बरामद की है। सोमवार को सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि कस्बा के मोहल्ला शाकिब बेग की ऑटो पार्टस की दुकान से 40 हजार रूपये की नकदी व सामान चोरी हुआ था। उसके बाद बौंदर रोड के निवासी बिजेंद्र साहू ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई थी कि पांच अक्तूबर को उनके घर में खड़ा ई रिक्शा चोरी हो गया है। पुलिस ने इन दोनों ही चोरियों की वारदात का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सोमवार को मोहल्ला झंडापीर के नासी शहबाज उर्फ भूरा व शाकिर हसन को खितौली रोड से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी गया ई रिक्शा भी मिला है। शहबाज इस समय सोरों की कांशीराम कोलोनी में रह रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। शहबाज व शाकिर का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने जारी किया है।
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।