फिरोजाबाद में बवाल में मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने वापस लौटाया
सुहागनगरी में हुए एक पखवाड़े पूर्व जुमे के दिन हुए बवाल में मारे गए छह युवकों के परिजनों और घायलों के परिजनों से बातचीत करने के लिए आ रहे सपा के काफिले को पुलिस ने दो जगहों पर रोक लिया। राज्यसभा...
सुहागनगरी में हुए एक पखवाड़े पूर्व जुमे के दिन हुए बवाल में मारे गए छह युवकों के परिजनों और घायलों के परिजनों से बातचीत करने के लिए आ रहे सपा के काफिले को पुलिस ने दो जगहों पर रोक लिया। राज्यसभा सांसद दिल्ली से आकर चुपके से तीन मृतकों के परिजनों से मिल लिए थे। अन्य मृतकों के यहां जाते समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बाद में प्रदेश अध्यक्ष समेत दोनों नेताओं को वापस कर दिया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को प्रतिनिधिमंडल के साथ फिरोजाबाद में हुए बवाल के पीड़ितों से मिलने को शनिवार को भेजा था। उनके काफिले को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कठफोरी पर रोक लिया और फिर सिरसागंज गेस्ट हाउस लाकर काफी देर तक रखा। दोपहर बाद उनको फिर से एक्सप्रेसवे से रवाना कर दिया।
दूसरी ओर दिल्ली से राज्यसभा सांसद जावेद अली भी चुपचाप पार्टी ने भेज दिए। वे मृतक शफीक, मुकीम और राशिद के परिजनों से मिले। इसके बाद जैसे ही वे नगला बरी चौराहे पर पहुंचे तभी सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह व सीओ सिटी अरुण कुमार ने उनको रोक लिया। इसके बाद काफिले को वे सीधे टोल टैक्स तक ले गए। टोल पार कराकर उनको दिल्ली के लिए रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।