Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Report Filed for Assault and Attempted Rape in Local Shop
मारपीट, दुराचार के प्रयास के मामले में नामजद पर रिपोर्ट
Agra News - शहर कोतवाली पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर दुकान में घुसकर मारपीट और दुराचार के प्रयास का मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया कि आरोपी जितेंद्र ने उसे गाली देकर मारपीट की और दुराचार का प्रयास किया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 16 Jan 2025 10:48 PM
शहर कोतवाली पुलिस ने दुकान में घुसकर मारपीट, दुराचार का प्रयास करने के मामले में तहरीर के आधार पर नामजद पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि घटना दो दिन पूर्व की है। वह अपनी दुकान पर थी, तभी जितेंद्र पहुंच गया और उसने महिला के साथ गाली गलौज मारपीट शुरू कर दी। उसे घसीटकर दुकान में ले गया और दुराचार का प्रयास किया। चीखपुकार करने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। आरोप है कि पूर्व में भी आरोपी द्वारा उसके साथ अभद्रता की जा चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।