दहेज उत्पीड़न के मामले में ससुरालीजनों पर रिपोर्ट
Agra News - सहावर थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रजनी कुमारी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया, उसे मारपीट कर घर...
सहावर थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न के मामले में ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में थाना सिकन्दरपुर वैश्य के खडुइया निवासी रजनी कुमारी पुत्री महेशचंद्र ने बताया कि उसकी शादी सहावर के हीरापुर गांव निवासी विजय पुत्र कृपाल सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और दोबारा घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। ससुरालीजनों ने उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी जबरन सफाई करा डाली। इसके अलावा अन्य भी तमाम आरोप लगाया। एसपी के आदेश पर सहावर थाना पुलिस ने पति विजय कुमार, ससुर कृपाल सिंह, सास विमला देवी, ननद स्नेहलता, सौगम, लता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।