मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में नामजदों पर रिपोर्ट
कासगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मारपीट की घटनाओं के खिलाफ तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। नरेंद्र सिंह चौहान, राजेश्वर उर्फ रेवती और मुन्नी देवी ने अलग-अलग मामलों में गाली-गलौज और जान से...
कासगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पटियाली थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र मुनेंद्र सिंह निवासी दरियावगंज ने बताया है कि गत 28 दिसंबर 2022 की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने दरबाजे पर खड़ा था, तभी रजत चौहान पुत्र मनोज कुमार पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। दीवान नगर निवासी राजेश्वर उर्फ रेवती पुत्र रामस्वरूप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गत 20 अक्तूबर की सुबह आठ बजे उसके परिवार के पप्पू उर्फ चंद्रभान, विजय खेत की मिट्टी भट्ठे के लिए उठवा रहे थे, जब उसने अपने हिस्से की ही मिट्टी उठवाने के लिए कहा तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर डाली।
कासगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में हिम्मतपुर सई गांव निवासी मुन्नी देवी पत्नी मोहर सिंह ने बताया है कि गत 22 नवंबर को सुबह सात बजे उसकी पुत्रवधू अनीता अपने बिटोरे से उपले निकाल रही थी, तभी पड़ासी हरपाल, उनकी पत्नी, लक्ष्मी, पूजा पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। चीखपुकार पर अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।