Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराPolice Inaction Father Alleges Threats After Five-Year-Old Daughter Bitten by Neighbor s Dog

शिकायत वापस ले लो, नहीं तो मुकदमा दर्ज होगा...

कोतवाली इलाके में 5 साल की बच्ची को पड़ोसी के कुत्ते ने काटा। 12 दिन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। महिला दरोगा ने शिकायतकर्ता को समझौता करने का दबाव डाला और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 Sep 2024 04:24 PM
share Share

कोतवाली इलाके में पांच साल की बच्ची को पड़ोसी के कुत्ते ने काट लिया। बच्ची के पिता ने पुलिस से ​शिकायत की। आरोप है कि 12 दिन बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया। सोमवार को थाने की महिला दरोगा ने फोन किया। ​शिकायतकर्ता से कहा कि तुम समझौता नहीं करोगे तो वो भी छेड़छाड़ का मुकदमा लिखा देंगे। माईथान, कोतवाली निवासी राहुल बघेल की पांच साल की बेटी को 20 अगस्त की शाम पड़ोसी के मकान में किरायेदार के कुत्ते ने काट लिया था। राहुल बघेल ने किरायेदार से शिकायत की तो वह उल्टा उनसे ही झगड़ने लगा। इस पर राहुल बघेल ने पुलिस से ​शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दरोगा ने सोमवार को पीड़ित को फोन किया।

उसे समझाया कि मामले में समझौता कर लें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो दूसरा पक्ष भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा देगा। बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें ​शिकायतकर्ता और दरोगा के बीच बातचीत होती सुनी जा सकती है। वायरल ऑडियो में महिला दरोगा शिकायतकर्ता से कह रही है कि तुम्हें शिकायत वापस लेनी पड़ेगी।

यदि तुम ऐसा नहीं करते हो तो दूसरा पक्ष तुम्हारे खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा लिखवा देगा। अभी मामला खत्म है तो खत्म रहने दो और लिखकर दे दो। ऑडियो में शिकायतकर्ता कह रहा है कि छेड़छाड़ कहां और कब हुई यह साबित भी तो करना होगा। इस पर दरोगा कह रही हैं कि लड़कियां कह देंगीं तो माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें