छेड़छाड़ के मामलों में नामजदों पर रिपोर्ट दर्ज
Agra News - सहावर और गंजडुंडवारा में छेड़छाड़ की घटनाओं के खिलाफ पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। एक महिला ने बताया कि सलीम और उसके साथियों ने उसे पकड़कर छेड़छाड़ की। वहीं, दूसरी महिला ने बताया कि आकाश पिछले...
सहावर व गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में हुईं छेड़छाड़ की घटनाओं में तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। गंजडुंडवारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि वह गत दो सितंबर को पशु चराने गई थी। तभी सलीम, ताहिर, नदीन, नूरा ने बदनियती से पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली गलौज कर धमकी दी। वहीं एक अन्य घटना में सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि उसे युवक आकाश एक साल से फोन पर परेशान करता है, ब्लैकमेल करता है। गत तीन सितंबर को वह घर में सो रही थी, तभी रात में आकाश उसके घर में घुस आया और उससे छेड़छाड़ की। चीखपुकार पर उसके पति ने विरोध किया तो वह मारपीट करने पर आमादा हो गया और धक्का मारकर धमकी देते हुए भाग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।