मारपीट के मामले में नामजदों पर रिपोर्ट
Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में एक मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना 1 नवम्बर को हुई, जब पीड़ित का बेटा फोन पर बात कर रहा था। आरोपियों ने गाली-गलौज की और विरोध करने...
ढोलना थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में गुलाब सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी हरसेना ने बताया है कि गत एक नवम्बर की शाम साढ़े सात बजे करीब उसका बेटा छोटे अपने घर के बाहर खड़े होकर फोन पर बातचीत कर रहा था, तभी गढ़ी की ओर से आ रहे रोहित पुत्र रवि यादव, अनिल पुत्र फतेह सिंह यादव, वीरेश पुत्र रामभरोसे, रमन पुत्र धर्मी यादव निवासी नगला केहर ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके बेटे से मारपीट करने लगे। चीखपुकार करने पर अन्य लोगों को देख आरोपी धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।