रेहड़ी वाले से मारपीट के मामले में पांच पर मामला दर्ज
Agra News - शहर के नदरई गेट पर चाऊमीन की रेहड़ी लगाने वाले युवक के साथ पांच लोगों ने मारपीट की। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी रोल और चाऊमीन खाकर बिना पैसे दिए चले गए, जब युवक ने पैसे मांगे तो उन्होंने...
शहर के नदरई गेट पर चाऊमीन की रेहड़ी लगाने वाले युवक से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है। शहर कोतवाली पुलिस में मोहल्ला गंगेश्वर कॉलोनी के निवासी धर्मेंद्र कश्यप ने लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि गत 13 जनवरी की शाम उसने नदरई गेट पर चाऊमीन की रेहड़ी लगाई थी। देरशाम नौ बजकर 45 मिनट पर अभिषेक, निखिल, उसका बड़ा भाई, सुमित व रोहन वाल्मीकि उसके पास आए। उन्होंने रोल व चाऊमीन खाए और बिना रुपये दिए चलने लगे। जब उसने आरोपियों से रुपये मांगे तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उसे धमकी भी देकर चले गए। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने अब इस मामले में धमेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।