Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Encounter in Kasganj Two Criminals Injured Three Escape Multiple Thefts Uncovered

रात में पुलिस की पशु चोरों से मुठभेड़, गोली से दो घायल, तीन भागे

Agra News - बीती रात अमांपुर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाश घायल हुए और तीन फरार हो गए। पुलिस ने चोरी के तीन बकरों, एक मैक्स पिकअप, और हथियार बरामद किए। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 18 March 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
रात में पुलिस की पशु चोरों से मुठभेड़, गोली से दो घायल, तीन भागे

शहर कोतवाली क्षेत्र में अमांपुर रोड पर बीती रात अमांपुर, कासगंज पुलिस, एसओजी, सर्विलांस, एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। शिनाख्त के बाद एक बदमाश पशु चोरी में वांछित था, जबकि दूसरा आरोपी मैनपुरी जिले से दस हजार रुपये का वांछित निकला। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। बदमाशों से पुलिस ने चोरी के तीन बकरे, एक मैक्स पिकअप, दो तमंचा, चार खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सोमवार की रात अमांपुर थाना से क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी से बकरे चोरी कर बदमाशों के भागने की जानकारी दी गई। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम ने मंडी के समीप घेराबंदी शुरू कर दी। उधर पीछा करते हुए अमांपुर पुलिस भी मंडी तक आ गई। यहां गाड़ी रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के तीन बकरे, दो तमंचा, तीन जिंदा, चार खोखा कारतूस, एक मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद की। इस दौरान तीन आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियेां ने अपने नाम इकरार उर्फ भन्ता पुत्र इस्लाम निवासी आदमपुर जनपद अमरोहा, तस्लीम उर्फ मुन्ना पुत्र सफरुद्दीन निवासी नदरई कासगंज बताया है। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटाया। इसमें इकरार उर्फ भन्ता कोतवाली कासगंज से वाछिंत एवं तस्लीम उर्फ मुन्ना जनपद मैनपुरी से 10 हजार रुपये का इनामी निकला है। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कासगंज इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, सर्विलांस प्रभारी प्रेमपाल, एसओजी प्रभारी विनय कुमार शर्मा, अमांपुर थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी शामिल रहे।

इकरार पर 11, तस्लीम के विरुद्ध दर्ज हैं दस मामले

गल्ला मंडी के समीप मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी इकरार व तस्लीम का पुलिस ने आपराधिक इतिहास जुटाया है। इकरार के विरुद्ध जनपद संभल के थाना नखासा, जनपद अमरोहा के थाना सैदनगली, बदायूं के इस्लाम नगर, जरीफ नगर, थाना कोतवाली, सहसवान व मैनपुरी के कुरावली में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है। जबकि आरोपी तस्लीम के विरुद्ध मैनपुरी के थाना कुर्रा, किशनी, बिछवा, भोगांव में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें