Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराPolice Custody Remand for Loot Accused Ashish Kumar to Recover Stolen Tablet

लूट के आरोपी से टेबलेट बरामद को पुलिस लेगी आज कस्टडी रिमांड पर

लूट के आरोपी आशीष कुमार को पुलिस पांच घंटे के कस्टडी रिमांड पर लेगी। अदालत ने टेबलेट बरामदगी के लिए यह आदेश दिया। आरोपी ने यह बताया कि लूटा हुआ टेबलेट यमुना नदी के पुल के नीचे झाड़ियों में छिपाया हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 23 Nov 2024 11:15 PM
share Share

लूट के आरोपी आशीष कुमार को अदालत के आदेश पर पुलिस रविवार को पांच घंटे के कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस आरोपी से लूटा टेबलेट बरामद करेगी। इस संबंध में विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र रविकांत ने विवेचक की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए। आरोपी का पुलिस कस्टडी रिमांड 24 नवंबर की सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। वहीं अभियोजन की ओर से एडीजीसी आदर्श चौधरी ने तर्क दिए कि आरोपित से टेबलेट बरामद किया जाना आवश्यक है। इससे पूर्व भी इसी मुकदमे के एक और आरोपी से कस्टडी रिमांड पर बरामदगी हुई थी। थाना कमला नगर के विवेचक विकास कुमार ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि आरोपी आशीष कुमार निवासी शाहदरा एत्मादुद्दौला ने 18 नवंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, जो न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध है। आरोपी ने अपने बयानों में बताया कि लूटा हुआ टेबलेट यमुना नदी के पुल के नीचे झाड़ियों में छिपाया दिया था। इसलिए आरोपी को कस्टडी रिमांड पर दिया जाना आवश्यक है। विवेचक ने रिमांड दिए जाने का आग्रह किया। बता दें कि आरोपी ने सह आरोपितों के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करने तथा लूट में नकद रुपये, एक मोबाइल फोन, एक टेबलेट व एक मशीन मिलने का बयान विवेचक को दिया था। अदालत ने आरोपी को निम्न शर्तो के साथ पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने के आदेश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें