मंदिर से चोरी करने वाले पुलिस ने दबोचे
Agra News - पटियाली के ककराला स्थित मंदिर से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने चोरों...
पटियाली के ककराला स्थित मंदिर से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से बडे छोटे घंटे, सोलर प्लेट, बैटरी, दरी, दान पात्र की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि गत 14 मई गत 14 मई को ककराला गांव में मंदिर पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। चोर मंदिर से हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे। इस मामले में गत 17 मई को शरद पालीवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एसपी ने थाना पुलिस को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु की। इस दौरान पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों ने अपने नाम प्रेमचन्द्र पुत्र महेशचन्द्र, सोनेलाल पुत्र रामवीर, शिशुपाल पुत्र रामसिंह निवासीगण ग्राम रुस्तमपुर थाना पटियाली बताया है। इनके कब्जे से पुलिस ने मंदिर से चुराए गए 4 बड़े व 16 छोटे घंटे, एक बैटरी, एक सोलर प्लेट, 2370 रुपये की नकदी, चार दरी एक चादर समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।