मार्गशीर्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से करें मृदु व्यवहार-एसपी
Agra News - एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मार्गशीर्ष मेले में तैनात पुलिस कर्मियों से श्रद्धालुओं के साथ मृदु व्यवहार करने और उनकी सहायता करने के लिए कहा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की और निर्देश दिया कि पुलिस...
तीर्थ नगरी में मार्गशीर्ष मेला में तैनात पुलिस कर्मियों से ब्रीफिंग के दौरान एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मृदु व्यवहार करने व उनकी मदद करने के लिए कहा है। हरिपदी किनारे व पंचकोसी परिक्रमा में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों को अपने प्वाइंट ही रहना है। बुधवार को मार्गशीर्ष मेला मैदान के पंडाल में एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस कर्मी अपने तैनाती स्थल पर ही रहें। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता एवं सेवाभाव के साथ सहयोगरत रहें। श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार का परिचय दें। मेला के दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और संदिग्ध वाहनों को रोककर चेक करें। एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मेला परिसर एवं परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को देखा। पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग मे पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग एवं रुट डायवर्जन स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। पंचकोशीय परिक्रमा के आयोजन के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार भारती, सीओ व पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो 11 परिचय- बुधवार की शाम एसपी अपर्णा रजत कौशिक सोरों के मेला मैदान में पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देती हुईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।