Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Auction in Sahawar 52 Bikes 1 Scooter and 1 Car Earn 2 21 Lakhs

सहावर थाने में ऑपरेशन क्लीन, 54 वाहन हुए नीलाम

Agra News - सहावर थाना पुलिस ने आपरेशन क्लीन अभियान के तहत 52 दोपहिया वाहन, एक स्कूटी और एक कार की नीलामी कर 2.21 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया। यह नीलामी 2003 से 2023 तक के माल के निस्तारण के क्रम में की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 16 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत सहावर थाना पुलिस ने सोमवार को 52 दोपहिया वाहन, एक स्कूटी व एक कार की नीलामी कर 2.21 लाख रुपये राजस्व प्राप्त किया है। सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राना ने बताया कि जनपद में चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में थाना सहावर पर न्यायालय के अनुपालन में वर्ष 2003 से 2023 तक के माल 52 बाइक, एक स्कूटी, एक कार को गठित कमेटी ने प्रक्रिया अनुरूप दो लाख 21 हजार रुपये राजस्व वसूल करते हुए माल का निस्तारण किया। नीलामी प्रक्रिया के दौरान सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, तहसीलदार सन्दीप चौधरी, है मुहर्रिर देवेन्द्र गौतम मौजूद रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें