गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार रुपये का ईनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे
शहर कोतवाली में पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्तार किया। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने उसे बरेली-मथुरा मार्ग पर...
शहर कोतवाली में दर्ज नशीले पदार्थ की तस्करी, गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है और अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि वर्ष 2023 में नशीले पदार्थ की तस्करी करने के मामले में जयप्रकाश पुत्र बच्चू सिंह निवासी किशनपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी लगातार पुलिस गिरफ्तारी से बचता रहा। उच्चाधिकारियों के आदेश पर फरार चल रहे आरोपी पर पहले गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई, इसके बाद उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इसके बाद पुलिस इनामी आरोपी की धरपकड़ में जुट गई। सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित इनामी आरोपी जयप्रकाश को सर्विलांस टीम की मदद से बरेली मथुरा मार्ग पर स्थित बादामपुर के निकट से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।