शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया वांछित
Agra News - कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से एक वांछित आरोपी अभय को गिरफ्तार किया है, जो किशोरी को अगवा करने के मामले में वांछित था। उसे नगला डुकरिया से पकड़ा गया। वहीं, ढोलना थाना पुलिस ने वारंटी मोहर सिंह को...
शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि कोतवाली में दर्ज किशोरी को अगवा कर ले जाने के मामले में अभय पुत्र विजय सिंह निवासी नगला चीकना थाना सिकन्दराराऊ हाथरस वांछित चल रहा था, पुलिस ने उसे मंगलवार को नगला डुकरिया के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है। ढोलना पुलिस ने गिरफ्तार किया वारंटी
ढोलना थाना पुलिस ने क्षेत्र से एक वारंटी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने वारंटी मोहर सिंह पुत्र रेवती सिंह निवासी बरखुरदारपुर थाना ढोलना को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।