Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Arrests Six for Betting Seizes Cash and Weapons in Karganj District

सट्टे के मामले में छह गिरफ्तार, सट्टा पर्ची 21495 रुपये बरामद

Agra News - जनपद कासगंज में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सट्टे के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 21495 रुपये की नकदी और सट्टा पर्चियाँ बरामद की हैं। इसके अलावा, एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 18 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सट्टे के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सट्टा पर्ची व 21495 रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पटियाली थाना पुलिस ने प्रमोद निवासी पटियाली को पर्चा सट्टा, सात हजार रुपये की नकदी, अमित कुमार निवासी ककराला को पर्चा सट्टा, दस हजार रुपये की नकदी, उमेश निवासी ककराला को पर्चा सट्टा, पेन व 3730 रूपये की नकदी, थाना सिढ़पुरा पुलिस ने मूलचन्द्र निवासी ताजपुर को पर्चा सट्टा, पैन, डायरी व 415 रुपये, डोरीलाल निवासी ताजपुर को पर्चा सट्टा, पैन, डायरी व 350 रुपये की नकदी समेत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।

तमंचा, कारतूस समेत आरोपी गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से एक आरोपी को तमंचा, कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान अनुपम उर्फ रेनू पुत्र हरवीर निवासी मोहनी कासगंज को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए हैं।

हत्या के प्रयास के मामले में नामजद गिरफ्तार

सिढ़पुरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने वांछित आरोपी बबलू उर्फ वरुण कुमार पुत्र किशनवीर सिहं निवासी सरावल थाना सिढ़पुरा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें